scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र के अकोला में सांप्रदायिक हिंसा, इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर हुआ विवाद, एक की मौत

महाराष्ट्र के अकोला में सांप्रदायिक हिंसा, इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर हुआ विवाद, एक की मौत

महाराष्ट्र के अकोला में शनिवार को इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई. इसके बाद जमकर पथराव हुआ था. उपद्रवियों ने इस दौरान कई गाड़ियां तोड़ दी थीं. हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि दो पुलिसकर्मी समेत 8 लोग जख्मी हुए थे. अकोला में शनिवार को हुई घटना के बाद 30 घंटे से ऊपर हो हैं, धारा 144 लागू है. हिंसा के मामले में अब तक 82 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Massive violence erupts over a social media post in Maharashtra's Akola where two communities brawled. People did protest, arsoned and stone pelting where one man lost his life while many were left injured. Thereafter, Section 144 has been implemented in the area. Watch this video.

Advertisement
Advertisement