scorecardresearch
 
Advertisement

Lockdown से सुधरेंगे हालात, Devendra Fadnavis के पास कोई रास्ता तो बताएं: Shiv Sena

Lockdown से सुधरेंगे हालात, Devendra Fadnavis के पास कोई रास्ता तो बताएं: Shiv Sena

देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल देखा जा रहा है. महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटो में 63 हजार मामले सामने आए हैं. कोविड टास्क फोर्स के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बैठक की. टास्क फोर्स के मेंबर्स का कहना है कि कोरोना के रोकथाम के लिए 14 दिन का लॉकडाउन अनिवार्य है. लॉकडाउन को लेकर भी राज्य में सियासत चरम पर है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि लॉकडाउन से आक्रोश भड़केगा. दूसरी कोशिशों से कोरोना रोकना चाहिए. तो जवाब में श‍िवसेना ने कहा है कि फडणवीस के पास कोई रास्ता हो तो बताएं. देखें वीडियो.

Maharashtra is witnessing an unprecedented surge in new Covid-19 cases reported every 24 hours. 63 Thousand cases reported in the last 24 hours. Maharashtra government hinted at lockdown, politics engulfs. BJP leader Devendra Fadnavis says govt should not impose a lockdown, it will lead to anger among people, loss of jobs. Shiv Sena hits back. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement