महाराष्ट्र में औरंगजेब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने छत्रपति शिवाजी की तारीफ करते हुए औरंगजेब का जिक्र किया. MNS ने औरंगजेब की कब्र की दूरी दिखाते पोस्टर लगाए और पांच मांगों का नामपत्र सौंपा. राज ठाकरे ने कहा, 'औरंगजेब जो मराठों को खत्म करने के लिए आया था, उसे यहीं पर गाड़ा गया है.' देखें...