scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra news: एक्ट्रेस केतकी चिताले अपमानजनक पोस्ट मामले में अरेस्ट, तृप्ति देसाई ने क‍िया बचाव

Maharashtra news: एक्ट्रेस केतकी चिताले अपमानजनक पोस्ट मामले में अरेस्ट, तृप्ति देसाई ने क‍िया बचाव

मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले को एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने केतकी चिताले को एक स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. चिताले ने किसी और की लिखी पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में शरद पवार का पूरा नाम नहीं लिखा गया था, केवल सरनेम मेंशन था. पोस्ट में पवार और उम्र 80 लिखा गया था. शरद पवार 81 साल के हो गए हैं. इस पोस्ट में लिखा गया है कि नरक तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम ब्राह्मणों से नफरत करते हो. चिताले के खिलाफ हुई जांच का विरोध किया भूमाता ब्रिगेड ने. देखें इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement