मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के अनिल देशमुख पर आरोप लगाने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है. दरअसल परमबीर सिंह ने सचिन वाजे पर अनिल देशमुख की तरफ से 100 करोड़ रूपये की उगाही का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. शिवसेना और बीजेपी एक दूसरे पर लगातार आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसपर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अनिल देशमुख खूद इस मामले में चाहते हैं कि जांच हो. जिससे सरकार के खिलाफ साजिश रचने वालों का खुलासा हो जाए. देखें वीडियो.
Politics heats up after the allegation of Mumbai Police commissioner on Anil Deshmukh. Shiv Sena and BJP are constantly targeting each other on this matter. On this, Shiv Sena leader Sanjay Raut said that Anil Deshmukh himself wants investigation in this matter. So that those who are making a conspiracy can be exposed. Watch video.