मुंबई के नजदीक अलीबाग क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई, जब मछली पकड़ने वाली एक बोट में अचानक आग लग गई। इस बोट में कुल 18 लोग सवार थे जिन्हें त्वरित प्रतिक्रिया में कोस्टगार्ड और नौसेना के जवानों ने सुरक्षित निकाला। यह हादसा सुबह के 3 से 4 बजे के बीच में हुआ जब बोट तट से 7 से 8 नॉटिकल मील की दूरी पर थी। आग लगने के कारण का अभी कोई ठोस पता नहीं चल पाया है, हालांकि आशंका है कि इंजन में तकनीकी खराबी के कारण आग लगी हो सकती है। बोट और उसके सभी सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस घटना ने समुद्री यात्रा की सुरक्षा पर नए सिरे से प्रश्नचिन्ह लगायें हैं।