scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: Malegaon Blast के गवाह का दावा- Yogi Adityanath और RSS नेताओं को फंसाने कहा गया

Maharashtra: Malegaon Blast के गवाह का दावा- Yogi Adityanath और RSS नेताओं को फंसाने कहा गया

साल 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए धमाके में 6 लोग मारे गए थे. धमाका मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल में हुआ था. इस धमाके में सौ से ज्यादा लोग घायल हुए थे. अब इस केस के गवाह ने NIA अदालत में विस्फोटक बयान दिया है. ये गवाह अभिनव भारत का पदाधिकरी था. इसने NIA कोर्ट को बताया Maharashtra ATS के ने इस केस में RSS के नेताओं का नाम लेने को कहा था. अभियोजन पक्ष का कहना है कि गवाह ने पहले कभी एएटीएस के इस कथित दबाव-प्रताड़ना का जिक्र नहीं किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A witness in the 2008 Malegoan blast case alleged he was tortured by ATS and threatened to take the names of UP CM Yogi Adityanath and four other RSS leaders.

Advertisement
Advertisement