एंटीलिया मामले और मनसुख हिरेन केस में एनआईए यानि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण तेजी से जांच आगे बढ़ा रही है. एनआईए की टीम ने आज सचिन वाजे को मीठी नदी के पास लेकर गई. एनआईए ने गोताखोंरो को मदद ली और सबूतों की तलाश की. गोताखोंरो को मीठी नदी से नंबर प्लेट और डीवीआर मिली है. माना जा रहा है कि इन समानों को नष्ट करने के लिए नदी में फेका गया था. देखें वीडियो.
In Antilia case and Mansukh Hiren death case, NIA takes suspended cop Sachin Vaze to Mithi river in Mumbai's Bandra Kurla Complex. NIA recovers 2 CPUs, printers, and other devices. The probe agency suspects Vaze might have dumped proof into the river. Watch the video to know more.