scorecardresearch
 
Advertisement

Mansukh Hiren Murder Case की NIA करेगी जांच,Thane Court ने ATS को दिया आदेश

Mansukh Hiren Murder Case की NIA करेगी जांच,Thane Court ने ATS को दिया आदेश

मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत की जांच कर रही महाराष्ट्र एटीएस को झटका लगा है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस केस की जांच एनआईए को सौंप दी थी, जिसके खिलाफ महाराष्ट्र एटीएस कोर्ट चली गई थी. ठाणे कोर्ट ने आज महाराष्ट्र एटीएस को झटका देते हुए उसे मनसुख केस के सभी दस्तावेज एनआईए को सौंपने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि एंटीलिया के बाहर जिस स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ें मिली थी, उसके मालिक मनसुख हिरेन थे. उनकी संदिग्ध मौत हुई थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

NIA has approached Thane sessions court after ATS was not handing over the case to NIA despite MHA's orders in this regard. Today, the Thane court asked ATS to hand over all the documents related to Mansukh Hiren's death to the NIA.

Advertisement
Advertisement