जलगांव के पास पुष्पक एक्सप्रेस में हुए एक भीषण हादसे में 15-20 लोगों की मौत हो गई है. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी. जान बचाने के लिए उतरते समय कई यात्री दूसरी ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए. स्थानीय विधायक किशोर पाटिल ने बताया कि अब तक 8-10 शव पाचोरा अस्पताल पहुंचाए गए हैं. कई अन्य यात्री घायल हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रेलवे और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.