औरंगजेब विवाद में एमएनएस चीफ राज ठाकरे की इंट्री हो गई है. राज ठाकरे ने कहा कि फिल्म देखकर जागने वाले किसी काम के नाम नहीं है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप से लोग इतिहास पढ़ना बंद करें और किताब का गहराई से अध्ययन करें. ठाकरे ने कल कहा कि औरंगजेब शिवाजी के विचारों को मिटाना चाहता था लेकिन खुद दफ्न हो गया. देखें वीडियो.