scorecardresearch
 
Advertisement

उफनते मेनहोल, रेलवे ट्रैक पर पानी, हाइवे पर जाम! देखें बारिश के बाद मुंबई के इलाकों का हाल

उफनते मेनहोल, रेलवे ट्रैक पर पानी, हाइवे पर जाम! देखें बारिश के बाद मुंबई के इलाकों का हाल

मुंबई में समय से पहले मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मॉनसून के आगमन के साथ ही मुंबई के लिए खतरे की घंटी भी बज गई है. मॉनसून की बारिश ने मुंबई को पानी-पानी कर दिया. कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं, जिसके कारण यातायात भी कई जगह बाधित रहा. बारिश के बाद मुंबई के अलग-अलग इलाकों का क्या हाल है, जानने के लिए देखें ये रिपोर्ट.

The premature monsoon has knocked in Mumbai. With the arrival of the monsoon, alarm bells have also rung for Mumbai. Monsoon rains have completely waterlogged Mumbai. Roads were submerged in many areas, due to which traffic was also disrupted at many places. What is the condition of different areas of Mumbai after the heavy rain, watch this report to know.

Advertisement
Advertisement