महाराष्ट्र के अकोला में सड़क पर पूरा ट्रक खाक हो गया. चारे से भरे ट्रक में उस वक्त आग लग गई जब वो बिजली के तार से टकरा गया. पुलिस के अनुसार एक ट्रक हाई वोल्टेज लाइन के तारों से टकरा गया, जिससे ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक से आग की लपटें निकलने लगी. आग लगने के बाद कुठ देर तक सड़क पर दौड़ता रहा ट्रक. देखें वीडियो.
In Maharashtra's Akola, a running truck caught fire. The fire broke out after the truck came in contact with high-voltage wire. Watch the videoi for more information.