महाराष्ट्र के पुणे में MPSC के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. MPSC के छात्रों की कई मांगें हैं. हैरत की बात ये है कि पिछले साल तक इन्हीं MPSC के छात्रों के साथ बीजेपी का हाथ था लेकिन आज कांग्रेस नेता इन अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर आए हैं. देखें पंकज खेळकर की ये रिपोर्ट.