मुंबई में एक 30 साल की महिला से रेप की खबर सामने आई है. मुंबई के साकीनाका इलाके में महिला के साथ रेप हुआ. मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि रेप के साथ-साथ आरोपियों ने महिला के साथ दरिंदगी की. खैरानी रोड पर एक 30 वर्षीय महिला के साथ पहले बलात्कार किया गया और रेप के बाद आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी. महिला को बहुत गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है. इस मामले में जानकारी होने के बाद पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त साकी नाका थाने पहुंच गए. पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं. पुलिस इस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. आगे की जांच जारी है.
In a barbaric incident in Mumbai, a woman was raped, during which the accused inserted a rod in her private parts, leaving her in a critical condition.The incident took place in Mumbai's Saki Naka area in which the woman in her 30s was raped by a man, who assaulted her with the rod. Police have arrested one man while they suspect more people could have been involved in the crime. Watch the video for more information.