scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai: Covid Hospital में आग से अब तक 9 की मौत, 12 घंटे बाद भी काबू नहीं

Mumbai: Covid Hospital में आग से अब तक 9 की मौत, 12 घंटे बाद भी काबू नहीं

मुंबई के भांडुप में कोविड अस्पताल में मौत का आंकड़ा 9 तक पहुंच गया है. ये अस्पताल एक मॉल में चल रह था जहां आज सुबह आग लग गई. ये मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. पहले अस्पताल के एक हिस्से में आग लग गई. कुछ घंटे बाद अस्पताल के एक और हिस्से में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है, आग देर रात करीब 11.30 को लगी थी, आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. देखें

A total of nine people have died so far in the fire that broke out late on Thursday night. However, Sunrise Hospital later issued a statement saying the casualties were due to Covid-19 and not the fire. The bodies were evacuated, said Sunrise.

Advertisement
Advertisement