scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai पर अगले दो दिन पड़ेंगे भारी, मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया

Mumbai पर अगले दो दिन पड़ेंगे भारी, मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया

आर्थिक राजधानी मुंबई पर मानसून ने दस्तक दे दी है. बुधवार को झमाझम बारिश हुई. जिसके वजह से सड़कें लबा-लब भर गईं. गाड़ियां जहां-तहां सड़कों पर पानी की बीच फंस गई. भारी बारिश की वजह से रेल पटरी पर भी पानी भर गया. सरपट भागने वाली लोकन धीरे धीरे भागने को मजबूर दिखी. गर्मी से तपने के बाद देश को हर साल मानसून का इंतजार रहता है, लेकिन मुंबई वालों के लिए ये मौसम मुसीबत लेकर आता है. बेशक लॉकडाउन की कई पाबंदियां ढीली हो चुकी हैं. लेकिन मुंबई की जिंदगी अभी भी रफ्तार नहीं पकड़ी है. मानसून ने ब्रेक लगा दिया है. मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. देखें वीडियो.

Rain pain for Mumbaikars as several parts of the city waterlogged. South-west monsoon arrives with a bang in Maharashtra. The city's abysmal infrastructure exposed again by the first heavy showers. Brihanmumbai Municipal Corporation failed to keep the city free of flooding. IMD issues an orange alert for the next 48 hours. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement