मुंबई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया तो BJP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के खिलाफ किया प्रदर्शन. प्रदर्शन की वजह से दक्षिण मुम्बई की सड़कों पर लगा भारी जाम. दरसल, पीएम नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए भाषण में महाराष्ट्र का कथित अपमान किए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से राज्य भर में बीजेपी नेताओं के घर के बाहर आंदोलन और प्रदर्शन किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ इस आंदोलन के विरोध में बीजेपी ने भी आक्रामक भूमिका अपनाई है. आज सुबह से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाना पटोले के मुंबई स्थित लक्ष्मी निवास के बाहर प्रदर्शन शुरू किया. इस वजह से पुलिस ने कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की धरपकड़ शुरू की और उन्हें गाड़ियों पर बिठा कर ले गए. देखें ये रिपोर्ट.