बीएमडब्लू हिट एंड रन मामले में बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. जिस पब में आरोपी ने शराब पी थी उसपे बुलडोजर चल गया है. बार पर दो तरह के आरोप हैं, एक तो ये कि प्रतिबंधित समय में बार क्यों खोला. मतलब आधी रात के बाद भी शराब पिला रहा था. और दूसरा आरोप है कि अतिक्रमण कर रखा है.