कोरोना काल ने मुंबई की जिंदगी को बदलकर रख दिया है. अब शाम ढलने का मतलब है लौट आओ अपने-अपने घर. कल रात आठ बजे से पूरे महाराष्ट्र में धारा 144 लागू हो चुकी है. जरूरी काम के अलावा अनावश्यक बाहर निकलने की मनाही है. सरकार ने इसे नाम दिया है ब्रेक द चेन. महाराष्ट्र में जिस दिन ब्रेक द चेन लागू हुआ है उस दिन वहां संक्रमण के नए मामले 58,952 दर्ज किए गए. जबकि राज्य की राजधानी मुंबई में नए केस 9925 हैं और मौत 54 हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मुंबई में 995 इमारतें सील की गई हैं. धारा 144 लगते हुए सड़कों पर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू कर दी है. जो लोग सड़कों पर दिखे उनसे इसकी वजह पूछी गई, जो बेवजह घूमते नजर आए उन्हें ताकीद की गई कि ऐसा ना करें. देखें मुंबई में कैसा था रात का नजारा.
In view of the surge in new COVID-19 cases, chief minister Uddhav Thackeray addressed the state on April 13 at 8.30 pm and announced new 'Break The Chain' guidelines for Maharashtra.The new norms have been implemented in the state from 8 pm on April 14. Watch the ground report.