scorecardresearch
 
Advertisement

दुन‍िया में Mumbai दूसरा सबसे ईमानदार शहर, जानिए कैसे हुआ ये तय

दुन‍िया में Mumbai दूसरा सबसे ईमानदार शहर, जानिए कैसे हुआ ये तय

Mahindra & Mahindra के प्रमुख Anand Mahindra ने Wenesday को ‘The Wallet Experiment' की जानकारी शेयर की, इसमें देश की आर्थिक राजधानी Mumbai World का दूसरा सबसे ईमानदार शहर बताया गया है. दरअसल दुनिया के 16 शहरों में लोगों की ईमानदारी का अंदाज़ा लगाने के लिए एक अनोखा प्रयोग क‍िया गया. दुनिया के 16 शहरों में बराबरी से 192 बटुए गिरा दिए गए. यानी हर शहर में 12 बटुए गिराए गए और फिर शुरू हुआ बटुओं की वापसी का इंतज़ार. और जिस शहर से जितने बटुए वापस आए. उस हिसाब से ईमानदारी की रैंकिंग तय की गई. इस प्रयोग में मुंबई दूसरा सबसे ईमानदार शहर निकला. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement