महाराष्ट्र में अगले 4 हफ्तों के अंदर कोरोना की तीसरी लहर अपना असर दिखाना शुरू कर सकती है. एक्टिव केस की संख्या भी महाराष्ट्र में 8 लाख के पार पहुंच सकती है. ये बातें महाराष्ट्र की कोविड टास्क फोर्स की मीटिंग से सामने आई हैं. मुंबई में कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का खतरा अब और ज्यादा बढ़ता जा रहा है, संक्रमण इतना बढ़ गया कि 3 बच्चों की आंखें निकालनी पड़ गईं, देखें ये वीडियो.
In Maharashtra, the eyes of three children infected with black fungus ie mucormycosis had to be removed. Black fungus has been in the news a lot lately when corona patients with comorbidities such as diabetes have had a lot of cases of it. The risk of black fungus is high in such people who have recovered from the Covid-19. So how did these three children get into such trouble? Watch this video.