इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे मुंबई के एक कोविड सेंटर की तस्वीरें जहां डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ ने मरीजों के साथ पीपीई किट में जमकर किया डांस. ये सेंटर मुंबई के गोरेगांव में है. नेस्को जंबो कोविड सेंटर ने कल एक साल पूरा किया और इस मौके पर ऐसे समां बंधा कि मरीजों के चेहरे पर खुशी छा गई. देखें वीडियो.