scorecardresearch
 
Advertisement

आर्यन खान केस: एनसीबी के रेड पर NCP और BJP आमने-सामने, मिलीभगत के लगे आरोप

आर्यन खान केस: एनसीबी के रेड पर NCP और BJP आमने-सामने, मिलीभगत के लगे आरोप

क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन की जेल में रात कट रही है. इस मामले में शाहरुख खान के ड्राइवर से भी पूछताछ की गई. दरअसल आर्यन खान, अरबाज़ मर्चेंट और प्रतीक गाबा एक ही गाड़ी से पार्टी के लिए निकले थे. और इस गाड़ी को शाहरुख का ड्राइवर राजेश मिश्रा चला रहा था. आर्यन खान गुनहगार या शिकार ये सवाल खड़ा कर रहे हैं नवाब मलिक. जो एनसीबी पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगा रहे हैं. नवाब मलिक कुछ नए सबूतों के साथ सामने आए और क्रूज पार्टी को एक साजिश का हिस्सा बताया. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement