स्वापक नियंत्रण ब्युरो (एनसीबी) ने रविवार को एक क्रुश शिप पर चल रहे हाईप्रोफाइल रेव पार्टी पर छापा मारा. खुफिया तरीके से मौजूद एनसीबी अफसरों ने रईसजादों के अरमानों पर पानी फेर दिया. एनसीबी ने ड्रग्स को अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में बॉलीवुड के मेगा स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से भी पूछताछ हो रही है. आर्यन को एनसीबी ने अपने कस्टडी मे ले रखा है. आर्यन का फोन फिलहाल एनसीबी के पास है चैट को खंगाला जा रहा है. एनसीबी के दफ्तर में बड़े बड़े वकीलों की फौज जुटने लगी है. ड्रग पार्टी के आयोजकों और ज्रग मुहैया कराने वालों तक सबके तार तलाशे जा रहे हैं. देखें वीडियो.