scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Bank Robbery: Mumbai में दिन दहाड़े बैंक में डकैती, कैश लेकर फरार डकैत

Mumbai Bank Robbery: Mumbai में दिन दहाड़े बैंक में डकैती, कैश लेकर फरार डकैत

मुंबई के दहिसर इलाके में स्थित एसबीआई बैंक में आज दिन दहाड़े डकैती पड़ी. पुलिस के मुताबिक शाम चार बजे के करीब दो नकाबपोश बैंक के अंदर घुसे और बैंक कर्मचारी के पास से कैश से भरा बैग छीनने लगे. कर्मचारी ने विरोध किया तो लुटेरों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. बैग में ढाई लाख रूपए कैश था. फायरिंग में 25 साल के संदेश गोमके नाम के कर्मचारी की मौत हो गई है. एक सिक्योरिटी गार्ड फायरिंग में घायल हुआ है. लुटेरों को खोजने के लिए पुलिस ने आठ टीमें बनाई हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A bank in Mumbai was robbed this evening and an employee was shot dead. The shocking incident was captured on the surveillance cameras, and the footage is now being investigated. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement