देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी भी जारी है. इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ा एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां एक डॉक्टर को तेरह महीने में तीन बार कोरोना इंफेक्शन हुआ. कोरोना से एक बार संक्रमित होने पर ही लोग बुरी तरह घबरा जाते हैं लेकिन मुंबई की डॉक्टर श्रुष्टि हलारी को एक नहीं, दो नहीं तीन बार कोरोना हुआ. पहली बार में तो उन्हें कोई सिंपटम्स नहीं थे मगर दूसरी और तीसरी बार श्रुष्टि को परेशानी हुई. तीसरा इंफेक्शन तो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद हुआ है. इस Video में देखिए क्या है पूरा मामला.
The fight against the COVID-19 is still going on in the country. Meanwhile, a 26-year-old doctor in Mumbai has tested positive for the coronavirus thrice in the past 13 months. She tested positive twice after receiving both doses of the vaccine. Watch the video.