मुंबई ड्रग्स केस की जांच से चर्चा में आए NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं. अब उनके खिलाफ विजिलेंस की जांच शुरू हो गई है. समीर वानखेड़े अपने पद पर रहेंगे या नहीं इस पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं. तो सवाल ये है कि समीर वानखेड़े का सच क्या है? क्या सच ये है कि उन्होंने आर्यन खान को लेकर 25 करोड़ की डील करने की कोशिश की, जैसा कि उन पर आरोप है या फिर बड़ी और रसूखदार हस्तियों पर कार्रवाई की वजह से उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The arrest of Aryan isn’t Shah Rukh Khan’s first encounter with Sameer Wankhede. More than a decade ago, the officer had stopped Shah Rukh at Mumbai airport, leading to the actor being made to pay customs duty. Watch the video to know all about Sameer Wankhede.