मुंबई के एक कोविड अस्पताल में कल रात भीषण आग लग गयी. दस जानें लील लेने वाले अग्निकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे बड़ा सवाल सिस्टम पर है. आखिर कैसे एक मॉल में अस्पताल खोलने की इजाजत दे दी गई? अगर इमरजेंसी में ऐसा किया गया तो एक साल से इस बात की सुध क्यों नहीं ली गई कि वहां मरीजों की सुरक्षा का इंतजाम है या नहीं? देखें जिम्मेदारी लेने को लेकर मैनेजमेंट ने क्या कहा.
A fire broke out in a Covid hospital in Mumbai last night. The fire took ten lives and raised several questions on the management and the government. How was a hospital allowed to open in a mall? See what the management said about taking responsibility.