Mumbai fire: महाराष्ट्र के मुंबई में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां मुंबई के तारदेव में भाटिया अस्पताल के पास कमला बिल्डिंग की 20 मंजिला इमारत में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग 19वीं मंजिल पर लगी है. अभी तक 13 लोगों के जलने की खबर है. सभी को भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेस्क्यू अभियान जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार इस आग में झुलसे 2 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई के मेयर किशोरी मेडनेकर हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंची. देखें
At least two people were killed and several others wounded in a major fire that erupted in a multi-storey building near Bhatia Hospital in Mumbai early morning on Saturday. Mumbai Mayor take stock of situation. Watch video to know more.