कोरोना काल के लगभग दो साल हो गए हैं और इतने लंबे समय बाद महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम देखी जा रही है. मुबंई सहित कई और शहरों में लोगों में इस त्यौहार को लेकर उत्साह है. बीएमसी ने सारे प्रतिबंध भी हटा दिए हैं. लाल बाग एरिया परेल में लोगों का हुजूम देखा गया. यहां सबसे पुराना पंडाल है. लोग यहां गणेश जी की प्रतिमा लाते नजर आए. देखें ये रिपोर्ट.