scorecardresearch
 
Advertisement

पानी-पानी हुई मायानगरी Mumbai, चेंबूर में हुआ बड़ा हादसा, लोगों के घरों में घुसा पानी

पानी-पानी हुई मायानगरी Mumbai, चेंबूर में हुआ बड़ा हादसा, लोगों के घरों में घुसा पानी

मुंबई में शनिवार रात से ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. बारिश ने अपने साथ तबाही भी लाई है. शहर के अलग-अलग से हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. चेंबूर और विक्रली में भारी बारिश से मकान गिर गए. और 10 से अधिक लोगों की जान चली गई है. ज्यादातर निचले इलाकों में पानी भर गया है. सड़कें जलमग्न हो गई हैं. बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार अलर्ट पर हैं. मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था. पटरियों पर पानी भरने से रेल यातायात प्रभावित हो गया है. कई इलाकों में 200MM से ज्यादा बारिश हुई है. देखें वीडियो.

Monsoon Mayhem in Mumbai. Heavy rains lash financial capital, roads inundated, train services hit. The maximum city witnessed heavy rains overnight leading to waterlogging in low-line areas. Several people were killed in two separate incidents (Chembur and Vikhroli areas) of wall collapse due to heavy rains. Several feared trapped. Rescue operation is underway. The injured have been taken to the hospital. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement