scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Rains: हर साल बारिश में मुंबई पानी-पानी, शर्मिंदगी से क्यों आहत नहीं होती भावनाएं?

Mumbai Rains: हर साल बारिश में मुंबई पानी-पानी, शर्मिंदगी से क्यों आहत नहीं होती भावनाएं?

देश के कई राज्यों में मॉनसून की बारिश से बुरा हाल है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां की सड़कें पानी से लबालब हैं और जन-जीवन बेहाल है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिससे आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं. मुंबई की तमाम सबवे पानी भर गए हैं, जिससे वहां आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है. लोगों के वाहन भी डूबने लगे हैं. देखें क्यों इन दिनों में हर साल मुंबई पानी-पानी होती है.

Mumbai has been witnessing incessant rains amid monsoon arrival. Roads are full of water and people facing problems. Meanwhile, Meteorological Department (IMD) has issued an orange alert for rain in Mumbai. Due to which the situation may get worse in the coming days.

Advertisement
Advertisement