scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई: झगड़ा हुआ तो लिव-इन-पार्टनर की बॉडी के टुकड़े टुकड़े किए

मुंबई: झगड़ा हुआ तो लिव-इन-पार्टनर की बॉडी के टुकड़े टुकड़े किए

मनोज साहनी ने लाश के टुकड़ों को खाना बनाने वाले कुकर में उबाला था. ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी ने अपनी लिव इन पार्टनर को 3-4 दिन पहले मार डाला था. फिर उसने पेड़ काटने वाले कटर से लाश के 100 टुकड़े किए थे. पुलिस ने अपार्टमेंट से शव के कुछ टुकड़े जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि, उसने कुछ टुकड़े कुत्तों को भी खिलाए थे.

Manoj Sahni had boiled the pieces of the dead body in a cooking cooker. It is believed that the accused had killed his live-in partner 3-4 days ago. Then he cut the dead body into 100 pieces with a tree cutter. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement