scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai: मॉल में चल रहे Hospital में आग से कई की मौत, BJP ने खोला मोर्चा

Mumbai: मॉल में चल रहे Hospital में आग से कई की मौत, BJP ने खोला मोर्चा

मुंबई के भांडुप में कोविड अस्पताल में मौत का आंकड़ा 9 तक पहुंच गया है. ये अस्पताल एक मॉल में चल रह था, जहां देर रात आग लग गई. खबर मिल रही है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. मॉल में लगी आग पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बीएमसी पर निशाना साधा. किरीट सोमैया ने कहा कि ड्रीम मॉल के शीर्ष मंजिल पर कोविड अस्पताल में आग लगी है, जिसमें 3 आईसीयू मरीज की मौत हो गई और 6 की हालत गंभीर है, यह मॉल पीएमसी बैंक मनी से एचडीआईएल द्वारा निर्मित है. BJP का कहना है कि अस्पताल को NOC नहीं मिला था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A major fire broke out at a mall in Mumbai that houses a Covid-19 hospital on the third floor. A total of 9 people have died so far in the fire that broke out late on Thursday night. BJP leader Kirit Somaiya on Friday launched a attack on BMC. Watch the video.

Advertisement
Advertisement