scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai: बिजली विभाग ने गलती से भेजा 80 करोड़ का बिल, बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती

Mumbai: बिजली विभाग ने गलती से भेजा 80 करोड़ का बिल, बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती

मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके में एक बुजुर्ग बिजली को बिल देखकर अस्पताल जाना पड़ा. बिल करीब 80 करोड़ रुपये का था. बिजली विभाग इसके लिए मीटर रीडिंग लेने वाली एजेंसी को जिम्मेदार ठहरा रहा है. 80 साल के गणपत नाइक नालासोपारा के निर्मल गांव में राइस मिल चलाते हैं. फरवरी महीने में बिजली विभाग ने उन्हें 80 करोड़ का बिल भेज दिया. बिल देखकर गणपत की तबियत बिगड़ गई. हाई बीपी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) का कहना है कि नाइक को सही बिल भेज दिया गया है, गलती मीटर रीडिंग लेने वाली एजेंसी की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

An octogenarian had to be rushed to a hospital as he complained of high blood pressure after receiving an electricity bill of nearly Rs 80 crore in Maharashtra's Nalasopara town. On Monday, Ganpat Naik, 80, who runs a rice-mill in Nirmal village was left stunned when he received a power bill of Rs 80 crore. However, later, it was revealed that the amount mentioned in the bill was a result of a clerical error. Watch the video.

Advertisement
Advertisement