scorecardresearch
 
Advertisement

मनसुख हीरेन की संद‍िग्ध मौत: पत्नी के आरोपों के बाद एपीआई सचिन वाजे विपक्ष के निशाने पर

मनसुख हीरेन की संद‍िग्ध मौत: पत्नी के आरोपों के बाद एपीआई सचिन वाजे विपक्ष के निशाने पर

मुंबई में एंटीलिया के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार के मालिक मनसुख हीरेन की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है. नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने सदन में मनसुख हीरेन की पत्नी के बयान को पढ़कर सुनाया. मनसुख की पत्नी ने हत्या के मामले दर्ज कराई गई एफआईआर में दावा किया है कि उनके पति का कत्ल एपीआई सचिन वाज़े ने किया है. आजतक के पास उस FIR की क़ॉपी है जिसमें हीरेन मनसुख की पत्नी ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं. पिछले हफ्ते मनसुख हीरेन के परिवार ने उनकी लाश मिलने के तुरंत बाद कह दिया था कि वो सुसाइड नहीं कर सकते. देखिए ये रिपोर्ट.

The owner of the vehicle used in Antillia scare case, Mansukh Hiren, was found dead in a creek in the Thane district on Friday. Now, ATS Maharashtra is investigating this case as a murder case. Devendra Fadnavis on Tuesday demanded the arrest of Mumbai Police officer Sachin Vaze for his alleged involvement in the death of Mansukh Hiren.

Advertisement
Advertisement