मुंबई के सरस्वती हत्याकांड में मृतका के तीन बहनों की पहचान हुई है. इनका डीएनए रिपोर्ट और बयान केस को सुलझाने में मदद करेगा. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को सरस्वती के फोन से कुछ फोटो बरामद हुए जिसमें उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. सरस्वती कैसे मुंबई पहुंची और आरोपी मनोज साने की लिव इन पार्टनर बनी? जानिए.