scorecardresearch
 
Advertisement

Suresh Raina समेत कई पर ऐक्शन, देखें Mumbai में सितारों की पार्टी पर क्या बोले अफसर

Suresh Raina समेत कई पर ऐक्शन, देखें Mumbai में सितारों की पार्टी पर क्या बोले अफसर

महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कर रहे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना समेत कई सेलिब्रिटीज पर एक्शन हुआ है. मुंबई के एक क्लब में पार्टी कर रहे करीब 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, जिन 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनमें क्रिकेटर सुरेश रैना, गायक गुरु रंधावा समेत अन्य लोग शामिल थे. मुंबई पुलिस ने बताया कि इन सेलिब्रिटीज के खिलाफ IPC की धारा-188, 269 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक नाइट कर्फ्यू के बाद भी इस क्लब में बेहद हाई प्रोफाइल पार्टी चल रही थी. मुंबई में नाइट कर्फ्यू लागू है. इसके बाद क्लब में तड़के करीब साढ़े तीन बजे छापा मारा गया.

A nightclub in Mumbai was raided early this morning for allegedly violating Covid rules, following which a case was filed against 34 people, including celebrities and staff at the club. Cases have been filed against 27 customers and seven staff members.The special squad of Mumbai Police conducted raids at around 3 am. Watch the video to know what Mumbai police said.

Advertisement
Advertisement