scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai: वैक्सीनेशन के लिए लाइन में लगे लोगों का फूटा गुस्सा, Aarogya Setu ऐप को बताया बेमतलब

Mumbai: वैक्सीनेशन के लिए लाइन में लगे लोगों का फूटा गुस्सा, Aarogya Setu ऐप को बताया बेमतलब

एक मई से 18 साल के उपर के लोगों के वैक्सीनेशन की शुरुआत होनी है. इस समय 45 साल से उपर के लोगों के वैक्सीनेशनेशन की प्रकिया चल रही है. इस बीच मुंबई में टीकाकरण के लिए लाइन में लगे लोगों का गुस्सा देखने को मिला. वैक्सीन की कमी पर लोगों ने अपनी नाराजगी जताते हुए आरोग्य सेतु ऐप को बेमतलब बताया है. लाइन में लगे कईयों का कहना है कि उन्हें टीका नहीं होने की बात कहकर वापस जाने को कहा जा रहा है. देखें वीडियो.

Vaccination of people above 18 years is to start from May 1. Currently, the process of vaccination of people above 45 years going on. Meanwhile, in Mumbai, the people engaged in the line for vaccination expressing their displeasure over the lack of vaccine. People termed Arogya Setu App as meaningless. Watch video.

Advertisement
Advertisement