बॉम्बे हाइकोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश दे दिया है. जिसपर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह से सचिन वाजे की बहाली की गई और उसके अनिल देशमुख के साथ संबंध, एक षडयंत्र की तरफ इशारा करता है. उन्होंने आगे कहा कि मुंबई एटीएस ने केवल सचिन वाजे को दोषी बनाकर मामले को बंद कर दिया था, इस मामले में अब भी बहुत कुछ बाहर आना बाकी है. देखें वीडियो.
Bombay High Court directed the CBI inquiry on allegation over Anil Deshmukh. Reacting to this, Union Minister Ravi Shankar Prasad said that Sachin Vaze relationship with Anil Deshmukh pointing to a conspiracy. He further said that the Mumbai Police had closed the case by proving only Sachin Vaje guilty. Watch video.