महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को वर्ली और बांद्रा में मुंबई पुलिस के लिए ई-सेगवे स्कूटर का उद्घाटन किया. इन स्कूटरों का इस्तेमाल मुंबई में वॉल्कवे पर गश्त के लिए किया जाएगा. इससे पहले मुंबई के मैरिन ड्राइव पर इस स्कूटर का उपयोग गश्त के लिए किया जा चुका है. इस दौरान मुंबई पुलिस के ई-सेगवे उद्घाटन कार्यक्रम में गृहमंत्री के अलावा पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और अक्षय कुमार भी पहुंचे. देखिए आजतक संवाददाता मुस्तफा शेख की रिपोर्ट.