scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Police ई-सेगवे स्कूटर से हुई लैस, उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे Akshay Kumar

Mumbai Police ई-सेगवे स्कूटर से हुई लैस, उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे Akshay Kumar

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को वर्ली और बांद्रा में मुंबई प‍ुल‍िस के लिए ई-सेगवे स्कूटर का उद्घाटन किया. इन स्कूटरों का इस्तेमाल मुंबई में वॉल्कवे पर गश्त के लिए किया जाएगा. इससे पहले मुंबई के मैरिन ड्राइव पर इस स्कूटर का उपयोग गश्त के लिए किया जा चुका है. इस दौरान मुंबई प‍ुल‍िस के ई-सेगवे उद्घाटन कार्यक्रम में गृहमंत्री के अलावा पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और अक्षय कुमार भी पहुंचे. देखिए आजतक संवाददाता मुस्तफा शेख की रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement