मुंबई आज हाई अलर्ट पर है. एक तो आतंकी हमले का खतरा. ऊपर से खतरा ये कि हजारों के संख्या में मुंबई वासी सड़कों पर आते हैं तो फिर कोविड-19 संक्रमण भी फैल सकता है. यही कारण है कि मुंबई के तमाम रणनीतिक स्थानों पर मुंबई पुलिस का भारी जमावड़ा है. मुंबई के लाल बाग इलाके में भारी पुलिस बल की मौजूदगी है. मुंबई पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी यहां पर मौजूद है. और आमूमन यही हाल शहर के तमाम रणनीतिक स्थानों का है. देखें आज तक संवाददाता पंकज उपाध्याय की ये खास रिपोर्ट.