सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी थी और अब सीबीआई के अफसरों ने अपनी जांच को शुरू कर दिया है. शुक्रवार को सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ करने के बाद अब सीबीआई के दो अफसर बांद्रा पुलिस थाने पहुंचे हैं. सीबीआई के सामने मुंबई पुलिस ने माना है कि वो सिर्फ दो दिन की जांच में इस नतीजे पर पहुंच गए कि ये खुदकुशी का केस है. मुंबई पुलिस ने माना कि सारे सबूत खुदकुशी की तरफ इशारा कर रहे थे तो उन्होंने केस भी दर्ज नहीं किया. पुलिस ने कभी साजिश के एंगल से केस को नहीं देखा.
Aajtak exclusively scoops out discussions between Mumbai police and the CBI officials. The Mumbai Police told the Central Bureau of Investigation that they were convinced that Sushant Singh Rajput's death is a case of suicide.