मुंबई में गंभीर बिजली संकट पैदा हो गया है. मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल हो गई है. मुंबई टाउनशिप में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट (BEST) ने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट से ग्रिड फेल हो गई है. मुंबई के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्से में बिजली गुल हो गई है. इसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रिड फेल होने का असर लोकल पर भी पड़ा है. जहां-तहां लोकल खड़ी है. बीएमसी ने बयान जारी करके कहा कि BMC सभी निजी और सरकारी अस्पतालों की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी सेवाएं बिजली की आपूर्ति में कमी न होने दें. देखें क्या बोले BMC कमिश्नर.
A major electricity supply failure in the Mumbai Metropolitan Region (MMR) has led to a power outage all over Mumbai city. The Brihanmumbai Electricity Supply and Transport (BEST) which is responsible for supplying power to the city has confirmed the development. Local train services have been interrupted due to grid failure of Tata Power company. Watch video to know what BMC Commissioner said on power cut.