scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में भारी बारिश से तबाही, Chembur में पांच मकान गिरे, मलबे में दबकर 11 लोगों की मौत

Mumbai में भारी बारिश से तबाही, Chembur में पांच मकान गिरे, मलबे में दबकर 11 लोगों की मौत

देश की आर्थिक राजधानी की रफ्तार एक बार फिर से बारिश ने रोक दी. रात से ही शहर में मूशलाधार बारिश हो रही है. जिसके वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया है और निचले इलाकों में भी पानी भर गया है. सुबह-सुबह लोग जब अपने काम के लिए निकले तो जलसैलाब की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा. तो चेंबूर में पांच मकान गिर गए. मलबे में दबकर 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि, शक्रिय गली की वजह से फायर ब्रिगेड को रेस्क्यू ऑपरेशन करने में दिक्कत आ रही है. देखें वीडियो.

Monsoon Mayhem in Mumbai. Heavy rains lash financial capital, roads inundated. At least 11 people have been killed after a wall collapsed in Chembur's Bharat Nagar area. This after the debris fell on 4 to 5 houses caused by the landslide in Chembur. Rescue operation is underway. The maximum city witnessed heavy rains overnight. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement