scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Rain: मूसलाधार बारिश में कई इलाके डूबे, देखें ताजा हालात

Mumbai Rain: मूसलाधार बारिश में कई इलाके डूबे, देखें ताजा हालात

मुंबई में आज सुबह तेज बारिश हुई है. कई जगह जलभराव की स्थिति है, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अंधेरी में तेज बारिश के बाद अंधेरी सब वे में पानी भर गया. एहतियात के तौर पर कुछ देर के लिए सब वे को बंद कर दिया गया. फ़िलहाल बारिश रुकी हुई है और बाइक सवार ज़बरदस्ती सबवे को पार कर रहे हैं. बता दें कि मुंबई के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं, 5 से 6 अगस्त को मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट है. देखें ये रिपोर्ट.

Incessant showers lashed Mumbai on Thursday morning, leading to flooding in many low-lying areas. Andheri subway, which connects the east and west parts of the suburb, was flooded and police had restricted its use by citizens.

Advertisement
Advertisement