scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Rains: अंधेरी सब-वे में भरा पानी, IMD ने जारी किया अलर्ट, देखें बारिश से मुंबई का हाल

Mumbai Rains: अंधेरी सब-वे में भरा पानी, IMD ने जारी किया अलर्ट, देखें बारिश से मुंबई का हाल

मुंबई के कई इलाके में ज़ोरदार बारिश हो रही है. तेज़ बारिश के चलते अंधेरी सब वे में पानी भरना शुरू हो गया है. कुर्ला, सांताक्रुज, अंधेरी सहित कई इलाके में बारिश हो रही है. अंधेरी सबवे में पानी भर गया है, कुछ दूसरे इलाकों मे भी लगातार बारिश हो रही है. इसके बाद आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है. मुंबई और इसके आसपास के इलाके में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई पर कल और परसों के दिन और भी भारी पड़ने के आसार हैं क्योंकि मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. देखें

Some parts of Mumbai witnessed waterlogging on Saturday morning due to continuous heavy downpour in the city. Andheri subway has been flooded due to the rain. The India Meteorological Department (IMD) has issued heavy rain warning for Mumbai on June 13-14 in addition to a tidal wave warning. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement