scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai: कार-बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत, CCTV में कैद हुई घटना

Mumbai: कार-बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत, CCTV में कैद हुई घटना

मुंबई में भीषड़ हादसे में 2 की मौत हो गयी. मुंबई के सेनापति बापत मार्ग पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. यू टर्न लेते वक्त कार की बाइक से टक्कर हो गयी. हादसे का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद भी हुआ. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कार वाले ने अचानक गाड़ी यू टर्न लेने के लिए मोड़ दी, सामने से आते बाइक सवारों को संभलने का मौका नहीं मिला जिससे वो कार से टकरा गए और सड़क के दूसरी तरफ जा गिरे. हादसे में एक ही बाइक पर बैठे दोनों लोगों की मौत हो गयी. इतने बड़े हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक बड़ी सफाई से मौके पर से फरार हो गया. देखें ये सीसीटीवी फुटेज.

2 died in a horrific road accident on Senapati Bapat Marg in Mumbai. The car collided with the bike while taking a U-turn. The video of the accident was also captured on CCTV. The car driver suddenly made a U-turn, the bike riders coming from the front collided with the car and were thrown on the other side of the road. Watch this video.

Advertisement
Advertisement