मॉनसून आने से पहले ही बीएमसी हर साल जर्जर इमारतों की लिस्ट निकाल देती है. जान पर खतरा मंडराता देख लोग फिर भी शिफ्ट नहीं होते. 65 साल पुरानी टाटा नगर सोसाइटी मुंबई की उन 407 इमारतों में से एक है जहां रहना बेहद खतरनाक है. ग्राउंड प्लस तीन स्ट्रक्चर वाली इस बिल्डिग का 2018 में तीसरे माले की फ्लोरिगं का एक हिस्सा गिर गया था. अब सोसाइटी में रहने वालों को रस्सी के सहारे गुजरना पड़ता है. बीएमसी की लिस्ट में ये इमारत C1 सबसे खतरनाक श्रेणी की इमारत में आती है. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.
Following a pre-monsoon survey, the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) identified 407 dilapidated buildings in Mumbai as unsafe for occupation, with Tata Nagar Society being one of them.Since a portion of the flooring on the third floor of the building collapsed in 2018, residents have been using a rope to cross it. Watch the video for more information.